चीन के कर्ज-जाल में फंसे श्रीलंका की मदद के लिए उसका 'मित्र देश' भारत आगे आया है।
भारत ने शनिवार को ऐतिहासिक आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को मदद के रूप में 40,000 मीट्रिक टन चावल भेजा।
देश के सैकड़ों पेट्रोल पंपों पर न तेल है और न ही लोगों के घरों में बिजली।
1 किलो दाल की कीमत 375 से ₹380 है
1 किलो चावल की कीमत 500 रुपए है
एक पैकेट ब्रेड की कीमत डेढ़ सौ रुपए
एक कप चाय पीने के लिए लोगों को ₹100 खर्च करने पड़ रहे हैं
वही 1 किलो मिर्ची की
कीमत 710 रुपए है
श्रीलंका में इन दिनों हालात काफी भयावह हैं. देश में दूध, दवाइयां, पानी, फल, सब्जियां समेत जरूरत की चीजों की किल्लत हो गई है
ईंधन, रसोई गैस तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।