मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की मौत से सभी लोग shocked  में है

देश हो या विदेश हर जगह उनके चाहने वालों में शोक की लहर है

ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने मात्र 29 साल की उम्र में वह मुकाम हासिल किया था जिसे लोगों को पाने में सालों लग जाते हैं

दरअसल सिद्धू मूसे वाला ने अपना कैरियर एक लिरिक्स राइटर के रूप में शुरू किया था

और उन्होंने अपना पहला गाना लाइसेंस लिखा था जिसे पंजाबी सिंगर निंजा ने अपनी आवाज दी थी

इसके बाद बतौर गायक सिद्दू मूसे वाला पहली बार जी वैगन के जरिए अपने सिंगिंग कैरियर की शुरूआत करते नजर आए थे

हालांकि उन को सबसे अधिक पहचान उनके गाने so high से मिली थी जिसे लोगों ने world-wide काफी ज्यादा पसंद किया था

जिसके बाद वह रातों-रात एक चमकता सितारा बन गए थे आपको बता दें कि इस सॉन्ग पर अब तक लगभग 477 मिलीयन व्यूज आ चुके हैं

दोस्तों भले ही आज सिद्धू मूसे वाला हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी आवाज, उनके हिट गाने हमेशा हमारे जहन में जिंदा रहेंगे

RIP Sidhu Moose wala 1993-2022