दोस्तों कौन सोच सकता है कि जिस महिला ने अपनी शुरुआत बैंक में एक सफाई कर्मचारी के रूप में की हो?

वह महिला उसी बैंक में अधिकारी बन जाएगी

Pratiksha Tondwalkar नाम कि यह महिला जब 20 की थी तब उन्हें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में सफाई का काम दिया गया था 

लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने आज 37 साल के बाद SBI Bank में ही जनरल मैनेजर की पोस्ट हासिल कर ली है

दरअसल 20 साल की उम्र में ही प्रतीक्षा के पति की मृत्यु हो गई थी जिनके गम में वह पूरी तरह से टूट गई थी

लेकिन सिर्फ अपने बेटे के लिए उन्होंने खुद को संभाला और नौकरी करने का फैसला किया और SBI Bank में सफाई कर्मचारी के रूप में पार्ट टाइम जॉब शुरू किया

जहां पर वह 2 घंटे झाड़ू लगाने, वाशरूम की सफाई करने और फर्नीचर की धूल झाड़ने का काम किया करती थी

जिससे उनको हर महीने बैंक की तरफ से ₹60 से ₹65 मिलते थे

लेकिन बावजूद इसके उन्होंने कभी हार नहीं मानी और एक नए सिरे से खुद पर मेहनत की जिसका रिजल्ट यह है

की वह आज उसी बैंक में एक बड़ी अधिकारी है दोस्तों नमन है उनके इस हौसले को ऐसे ही अमेजिंग और मोटिवेशनल स्टोरीज के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें