क्या है पावर आफ कंपाउंडिंग

निवेश करने पर जो आपको ब्याज मिल रहा है, उस पर जो ब्याज मिलेगा वो कम्पाउंडिंग (Compounding) कहलाता है.  कम्पाउंडिंग (Compounding) आपके निवेश को दोगुना, तीन गुना करने का सबसे बढ़िया जरिया है.

कैसे उठाएं पावर ऑफ कंपाउंडिंग का फायदा?

Power of Compounding का फायदा आपको सही से तभी मिलेगा जब आप लंबी अवधि के लिए अपना पैसा इनवेस्ट करते हैं आप कोशिश यह करें कि आप निवेश जल्दी शुरू करें इससे भी आपको काफी फायदा होने वाला है, 

एक उदाहरण आपको समझाने के लिए

मान लिजीए अभी आप 20 साल के हैं, और 30 साल के लिए आप 5000 रूपये तक का इनवेस्टमेंट हर महीने तो कर ही सकते हैं और अगर हमको on Average स्टॉक मार्केट या इक्विटी मार्केट का 12% भी इंटरेस्ट रेट मिलता है, तो 30 साल के बाद आपका पैसा 1.76 करोड़ रूपये हो जायेगा।

केस

आप हर महीने 10000 रूपये 30 साल के लिए 12% Intrest पर इनवेस्ट करते हैं तो 30 साल के बाद आपको टोटल 3.53 करोड़ रूपए मिलेंगे।

केस

अगर अब हम हर महीने 15000 का इन्वेस्टमेंट 30 साल के लिए 12 परसेंट इंटरेस्ट रेट के हिसाब से करते हैं तो 30 साल के बाद टोटल वैल्यू 5.29 करोड़ हो जायेगी। 

FD में इनवेस्टमेंट करने पर आपको कितना फायदा होगा

FD में On Average 5% तक का इंटरेस्ट रेट मिलता है तो चलिए कैलकुलेटर में देखते हैं पहले हम देखते हैं 5000 रूपये महीने के हिसाब से 30 साल के लिए 5% के इंटरेस्ट पर हमको 41.79 लाख रूपये मिलेंगे 

तो कैसे करें निवेश?

निवेश का फैसला करने से पहले ये देख लें कि आपकी आमदनी में से आप कितने पैसे बचा सकते हैं। ध्यान रहे, आप जितना अधिक पैसे बचाएंगे, उतना ही अधिक फायदा होगा। 

कंपाउंडिंग में इन बातों का रखें ध्यान

कंपाउंडिंग का बेहतर फायदा तभी मिल सकता है, जब आप कम उम्र से ही निवेश शुरू कर दें. वहीं, आपको 5 या 10 साल की बजाए 20 या 25 साल के लिए लक्ष्य बनाना चाहिए. 

डीमैट अकाउंट

अगर आप भी compounding  का फायदा लेना चाहते हैं तो आज ही अपना डीमैट अकाउंट ओपेन करें  

और अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें