हमारे देश में शायद ही ऐसा कोई घर हो जहां पर पतंजलि के प्रोडक्ट ना यूज़ किए जाते हो
कई लोग तो पतंजलि के इस कदर दीवाने हैं कि वह अपने घर में पतंजलि का हर एक प्रोडक्ट यूज करते हैं
वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनको पतंजलि के एक भी प्रोडक्ट अच्छे नहीं लगते
पिछले 10 सालों में पतंजलि ने डाबर, इमामी, हिंदुस्तान युनिलीवर जैसे कई बड़े ब्रांड को जबरदस्त टक्कर दी है
और यह सब केवल बाबा रामदेव जी के कारण हुआ है क्योंकि बाबा रामदेव जी की पॉपुलरटी इंडिया में बहुत ही ज्यादा है
उनकी पॉपुलरटी का फायदा इस कंपनी को खूब मिला और यह कंपनी दिन दूना रात चौगुना तरक्की कर रही है
2012 में कंपनी ने 450 करोड रुपए का कारोबार किया वहीं 2015-16 में इसका कारोबार बढ़कर 5000 करोड़ हो गया
वही 2016-17 में इस कंपनी ने 10216 करोड़ से अधिक का कारोबार किया वही बाबा रामदेव इस कंपनी के एकमात्र ब्रांड एंबेसडर है
जबकि इस कंपनी के रियल owner बालकृष्ण स्वामी है इनकी इस कंपनी में 98.6% की हिस्सेदारी है
क्या इससे पहले आपको यह जानकारी थी? और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें