टि्वटर को एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है
और टि्वटर को खरीदने के बाद ही उन्होंने कई बड़े अधिकारियों की छुट्टी कर दी
जिसमें टि्वटर के CEO पराग अग्रवाल भी शामिल हैं जिसे उन्होंने कंपनी से निकाल दिया
लेकिन कंपनी से निकाले जाने की वजह से पराग को करोड़ों रूपये मिलने वाले है
क्योंकि इनका कंपनी से Contract था की तय समय से पहले निकालने पर कंपनी को जुर्माना देना होगा
तो पराग अग्रवाल को लगभग 412 करोड़ रूपए टि्वटर की तरफ से मिलेंगे
इसके अलावा नेड सेगल को 304 करोड़ रुपए और विजया गड्डे को करीब 140 करोड़ रुपए कंपनी देगी
क्योंकि इन दोनों को भी एलन मस्क ने आते ही कंपनी से बाहर कर दिया है
जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद नवंबर 2021 में पराग अग्रवाल को टि्वटर का CEO बनाया गया था
ऐसी ही अमेजिंग स्टोरीज़ के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें
Click Here