दोस्तों क्या आप जानते हैं कि पिछले महीने ओला के एक स्कूटर में आग लगने की खबर आई थी
और तभी से ओला स्कूटर पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि यह स्कूटर सेफ नहीं है
लेकिन क्या सच में ऐसा है? दरअसल साल 2021 में ओला ने अपना पहला स्कूटर लांच किया था
और ओला की पॉपुलरटी को देखते हुए सिर्फ 1 महीने में 500000 से भी अधिक की बुकिंग आ गई
लेकिन फिर भी ओला अभी तक केवल 10000 स्कूटर्स की डिलीवरी ही कर पाया है
और तो और स्कूटर में कई और भी प्रॉब्लम सामने आई है जैसे की बैटरी का गर्म होना सॉफ्टवेयर में प्रॉब्लम
जिसकी वजह से कई बार तो यह शिकायत भी आई है कि स्कूटर अपने आप ही रिवर्स में चला जाता है
और यह सब हुआ जल्दबाजी में क्योंकि ओला ने मई 2020 में यह अनाउंस किया था कि वह अगले साल अपना ओला स्कूटर लॉन्च करने वाला है
यानी कि एक ही साल के अंदर ओला को रिसर्च, मॉडलिंग डेवलपिंग और मैन्युफैक्चरिंग सभी चीजें करनी थी
जो कि एक डिफिकल्ट टास्क था लेकिन भले ही ओला अपने स्कूटर के लिए प्रॉपर प्लानिंग नहीं कर पाया हो
पर उसका यह प्रोडक्ट इंडियन मार्केट के लिए एक Revolutionary प्रोडक्ट है आपकी इस बारे में क्या है?