दोस्तों क्या आप जानते हैं कि नेटफ्लिक्स की शुरुआत मात्र ₹3000 से हुई थी वो भी गलती से

लेकिन आज वही नेटफ्लिक्स करोड़ो रूपये की कंपनी बन चुका है लेकिन कैसे 

दरअसल यह बात है 1990 की जब Netflix के फाउंडर ने DVD  रेंट पर ली और उसे लौटना भूल गए  

और इसीलिए उन्हें काफी ज्यादा पेनाल्टी फीस देनी पड़ी थी

लेकिन उन्हें यहां से एक आईडिया है और उन्होंने साल 1997 में अपने दोस्त के साथ मिलकर ऑनलाइन DVD रेंटल सर्विस शुरू की 

और फाइनली साल 2007 में ऑनलाइन स्ट्रमिंग भी जो एक अलग लेवल की टेक्नोलाजी थी 

जिसकी वजह से कंपनी को बहुत ही ज्यादा फायदा हुआ लेकिन नेटफ्लिक्स एक्सक्लूसिविटी वाले आइडिया से और भी ज्यादा पॉपुलर हो गया

इंक्लूजिविटी का मतलब यह होता है कि आपको बहुत सारे shows, मूवीस, इवेंट, स्पोर्ट्स एक ही जगह पर देखने को मिलेंगे

जिसकी वजह से आज नेटफ्लिक्स पर वर्ल्ड वाइड 22 करोड़  अधिक यूजर है

और इस कंपनी की वैल्यूएशन 83 बिलियन डॉलर है और गलती से बना ये प्लेटफार्म आज पूरी दुनिया में पॉपुलर हो चुका