दोस्तों ये कहानी है नविन जैन की जिनका जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था जिसकी माली हालत बहुत ही ख़राब थी
लेकिन फिर भी उन्होंने कैसे न कैसे अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की
जिससे उन्हें स्कॉलरशिप के जरिये अमेरिका जाने का मौका मिल गया
लेकिन उनकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट तब आया जब उन्हें माइक्रोसॉफ्ट में काम करने का मौका मिला
जहाँ उन्हें बिल गेट के साथ बहुत ही क्लोसली काम करते हुए विंडोज 95, MS DOS, विंडोज NT को बनाने में Microsoft की मदद की
जिसके चलते उन्हें विंडोज 95 के 3 tech पेटेंट के लिए अवार्ड भी दिया गया
लेकिन 8 साल तक माइक्रोसॉफ्ट में काम करने के बाद नवीन जैन को ऐसा लगा कि उन्हें खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहिए
और इसीलिए उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट से जॉब छोड़ कर 1996 में इन्फो स्पेस नाम की एक कंपनी खोल ली
और इसमें वो इतने सक्सेसफुल हुए कि आज वह मून एक्सप्रेस, इंटेलियस और TalentWise जैसी बड़ी टेक कंपनियों के मालिक हैं
इन कंपनियों की वजह से उनकी टोटल नेट वर्थ 50000 करोड़ रुपए हो गई है
नवीन जैन की सफलता के लिए एक लाइक तो बनता है