MRF एक ऐसा शेयर है जिसमें अगर किसी ने पैसे लगाये होंगे वो कभी निराश नहीं हुआ
इस कंपनी ने Long Term में निवेश करने वालों को मालामाल कर दिया है
हालांकि ये शेयर धीरे धीरे अपने निवेशकों को मालामाल करता है
इसलिए हम आज जानेंगे कि अगर किसी ने इसमें 1 लाख रूपये निवेश किये होते तो आज वो कितना होता
अगर किसी ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख लगाये होते तो वो आज 2.30 लाख हो गया होता
वहीं अगर 10 साल पहले 1 लाख लगाया होता तो आपको 7 लाख रूपये मिले होते
लेकिन अगर किसी ने 20 साल पहले 1 लाख रूपये निवेश करके छोड़ा होता तो वो आज 1.12 करोड़ हो गये होते
आज की तारीख में MRF के 1 शेयर की कीमत करीब ₹100000 है जो कि बहुत ही महंगा है
1993 में जब कंपनी ने मार्केट में डेब्यू किया था तब इसकी कीमत मात्र 10 रूपये थी
अगर आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही अपना डिमैट अकाउंट बिल्कुल फ्री में खोलें
अकाउंट खोलें