आम का सीजन आ गया है मार्केट में आपको तरह तरह के आम मिल जायेंगे 

आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे आम के बारे में बताने वाले हैं 

भारत में अमूमन आम आपको ₹100 से लेकर ₹200 प्रति किलो तक आसानी से मिल जाते हैं 

जापान में miyazaki mangoes आमों को 20,000 एक पीस की कीमत पर बेच रहा है 

जापान के किसान का नाम हिरोयुकी नाकागावा है अपने आम ब्रांड को हकुगिन नो ताइयो के नाम से ट्रेडमार्क किया है 

ये किसान किसी भी सीजन में सिर्फ 5000 आम ही उगा पाता है ये आम बहुत ही सेहत मंद होते हैं 

क्योंकि इन आमों में एंटीऑक्सीडेंट, बीटा कैरोटीन, और फॉलिक एसिड पाया है जो आंखों की रोशनी बढ़ने के लिए बहुत कारगर होता है 

इंटरनेशनल मार्केट में इन आमों की कीमत करीब 2.70 लाख रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा है 

इन आमों के बारे में और डिटेल से जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें