दोस्तों वो कहते है न उम्र नहीं सोच बड़ी होनी चाहिए और इस बात को सच साबित किया है Mikaila Ulmer नाम की एक लड़की ने
जो कि महज 11 साल की है और 11 साल की उम्र में इसने शुरू किया था नींबू पानी का बिजनेस
और अब वो करोड़पति बन चुकी है अक्सर जब कोई इंसान बिज़नेस शुरू करता है तो वो ये सोचता है की जल्दी से जल्दी वो करोड़पति बन जाये
लेकिन ऐसा सपना सभी का सच नहीं होता है फिलहाल Mikaila Ulmer 17 साल की हैं
और Mikaila Ulmer एक बड़ी बिज़नेस आइकॉन बन चुकी है
शुरुआत में Mikaila Ulmer ने अपने घर के बाहर से ही एक स्टॉल लगाकर लेमोनेड बेचना शुरू कर दिया था
New Yourk Post डॉट कॉम के अनुसार उनकी कहानी में बड़ा twist तब आया जब साल 2016 में
जब सुपरमार्केट कंपनी वुल्फ फूड्स मार्केट ने Mikaila के ब्रांड से एक डील की और तकरीबन 85 करोड़ रुपए से भी ज्यादा उन्हें एक साथ मिल गए
तो दोस्तों क्या आपके पास भी ऐसा कोई इंटरेस्टिंग और अमेजिंग बिजनेस आइडिया है
और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉक को जरूर सब्सक्राइब करें