जब दुनिया के आमिर लोगों की बात होती है तो एलन मस्क, जेफ बेजोस, बिल गेट्स का नाम आता है
लेकिन हम आपको बता दें कि इतिहास में कुछ लोग ऐसे भी थे जिनके आगे इन लोगों की संपत्ति कुछ भी नहीं
इतिहास में एक ऐसा शख्स था जिसे अब तक का सबसे अमीर व्यक्ति माना जाता है
इस राजा का नाम टिम्बकटू के राजा मनसा मूसा पश्चिमी अफ्रीका के बादशाह थे
उनके पास इतनी दौलत थी कि आजतक उनकी दौलत का कोई अनुमान नहीं लगा पाया है
मूसा की अमीरी की वजह उसके राज्य का सोना था मंसा मूसा दुनिया के आधे सोने का मालिक था
इस राजा के शासन काल में करीब 1,000 किलो सोने का उत्पादन होता था
इतिहासकारों की मानें तो मंसा मूसा के पास 400 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति मौजूद थी
कहा जाता है कि जब वह चलता था तो 60000 लोगों का काफिला उसके साथ चलता था
और अधिक डिटेल से जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Click Here