Cash for Query मामले में आज संसद में बहस हुई 

जहाँ पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता पर चर्चा हुई 

बाद में इस पर वोटिंग की गई और महुआ मोइत्रा की सदस्यता को रद्द कर दिया गया 

उन पर आरोप था कि उन्होंने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे थे 

इसके अलावा उन्होंने अपनी User I'd और Password 

को भी दुबई के एक बिजनेसमैन दर्शन हिरानंदानी को दिया था 

संसद की एथिक्स कमेटी ने उनकी सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी 

निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित होने के बाद विपक्षी सांसद संसद परिसर से वॉकआउट कर गए 

इस पूरे विवाद के बारे में जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें