Cash for Query मामले में आज संसद में बहस हुई
जहाँ पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता पर चर्चा हुई
बाद में इस पर वोटिंग की गई और महुआ मोइत्रा की सदस्यता को रद्द कर दिया गया
उन पर आरोप था कि उन्होंने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे थे
इसके अलावा उन्होंने अपनी User I'd और Password
को भी दुबई के एक बिजनेसमैन दर्शन हिरानंदानी को दिया था
संसद की एथिक्स कमेटी ने उनकी सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी
निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित होने के बाद विपक्षी सांसद संसद परिसर से वॉकआउट कर गए
इस पूरे विवाद के बारे में जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
Click Here