दोस्तों लेंसकार्ट कंपनी के आने से पहले लोग चश्मे को एक मेडिकल डिवाइस की तरह मानते थे

इसीलिए वह बिना डॉक्टर की सलाह के ऑनलाइन चश्मा खरीदने से डरते थे

लेकिन लेंसकार्ट कंपनी ने लोगों की इस आदत को पूरी तरह से बदल कर रख दिया

इस कंपनी का गोल था कि लोग चश्मे को एक मेडिकल डिवाइस की तरह ना देखें  बल्कि एक लाइफ स्टाइल फ़ेशन की तरह देखें

और इसके लिए उन्होंने स्टाइलिश डिज़ाइन कंपनी John Jacobs के साथ मिलकर स्टाइलिश फ्रेम बनवाना शुरू कर दिया

और इसलिए लेंसकार्ट के चश्मे लोगों के बीच एक लाइफस्टाइल का आइटम बन चुका है 

और लोग लेंसकार्ट से ऑनलाइन चश्मे खरीदने में कंफर्टेबल भी हो गए जिसकी वजह से लेंसकार्ट ने मिलियंस में चश्मे बेंचे 

तो इस बिजनेस स्ट्रेटजी के दम पर लेंसकार्ट आज एक सक्सेसफुल कंपनी बन चुकी है

और आज इस कंपनी की कुल सम्पति अरबो रुपये है