महान फुटबॉलर पेले का गुरुवार देर रात निधन हो गया
पेले लम्बे समय से कोलन कैंसर से जूझ रहे थे उनकी मौत से पूरी दुनिया में शोक फैल गया
पेले का असली नाम एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो था, जिनका जन्म 23 अक्टूबर 1940 को ट्रेस कोराकोस में हुआ
15 साल की उम्र में ही पेले ने फुटबॉल में डेब्यू किया था
पेले ने 1118 मैचों में 1000 से भी अधिक गोल दागे थे
सन 1977 में पेले ने फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा की थी
ब्राजील को तीन बार वर्ल्ड कप जिताने का श्रेय महान फुटबॉलर पेले को ही जाता है
24 सितंबर 1977 को पेले कोलकाता में फुटबॉल क्लब मोहन बागान से मैच खेलने भी आये थे
और उस समय मोहन बागान ने उनकी टीम को बुलाने के लिए 17 लाख रूपये खर्च किये थे
और पेले और उनकी टीम को बचाने के लिए 35 हज़ार पुलिसकर्मियों की टीम लगाई गई थी
और अधिक डिटेल्स के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Click Here