अच्छे से अच्छे आलू की कीमत आमतौर पर 20-25 रुपये किलो होती है

लेकिन यही आलू अगर आपको हजारों गुना ज्यादा दाम पर मिलने लगे तो क्या होगा 

हम आपको बता दें कि दुनिया में आलू कि ऐसी प्रजाति भी है जो ₹50000 किलो की कीमत पर बिकता है

इस आलू का नाम है Le Bonnotte ये फ्रांस में Ile De Noirmoutier नाम के आइलैंड पर पाया जाता है 

इसकी खास बात यह है कि यह आलू रेतीली मिट्टी पर उगाया जाता है 

और ये इतना दुर्लभ है कि आलू की खेती सिर्फ 50 वर्गमीटर ज़मीन पर ही होती है 

इस आलू का मेडिकल बेनिफिट भी है जो इंसानों को कई बीमारियों से बचाता है 

इसकी कीमत 45 से 50 हज़ार रुपये/किलो के बीच रहती है इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है 

और डिटेल से जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें