आज के समय में देश के युवा हर क्षेत्र में अपना कदम तेजी से बढ़ा रहे हैं

और देश के युवा स्टार्टअप की तरह तेजी से आकर्षित हो रहे हैं 

दरअसल Zepto के फाउंडर कैवल्य वोरा ने महज़ 19 साल की उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है

कैवल्य देश के करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं 

कैवल्य भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में 1036वें स्थान पर हैं 

वहीं 20 साल के उनके साथी आदित पालिचा की संपत्ति भी 1200 करोड़ रूपये है 

और वो करोड़पतियों की सूची में 920वें स्थान पर हैं 

Zepto एक Grocery डिलेवरी करने वाली कंपनी है 

इस समय इस कंपनी की Valuation 900 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की है 

ऐसे ही अमेजिंग स्टोरीज़ के लिए होम पेज पर जाकर वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करें