दोस्तों क्या आप जानते हैं कि इसराइल ने एक बार 8 देशों से एक साथ युद्ध लड़ा था?
तत्कालिन अब्दुल नस्सेर ने अरब देशों के साथ मिलकर इजराइल को खत्म करने ठान ली
जिसमें उसका साथ देने के लिए जॉर्डन, कुवैत, इराक, सीरिया, सऊदी अरब, सूडान और अल्जीरिया जैसे देश शामिल हो गए
जी हां दोस्तों आप सही सुन रहे हैं यह बात है साल 1967 की जब EGYPT के
और इजरायल पर हमला करने के लिए इन देशों ने मिलकर जॉर्डन में एक मिलिट्री बेस बना लिया था
लेकिन फिर इसराइल ने जो किया उसे सब कुछ बदल गया दरअसल इसराइल ने अच्छी तरह जानता था कि एक वह एक साथ किन देशों को नहीं जीत सकता
इसलिए उसने दुश्मन देशों के हमला करने से पहले ही इजिप्ट के 400 फाइटर प्लेन को जमीन पर ही नष्ट कर दिया
जिससे बाकी के देश घबरा गए और इसराइल ने बहुत ही स्मार्ट तरीके से इस जंग को मात्र 6 दिनों में ही समाप्त कर दिया
दोस्तों तब से लेकर आज तक कोई भी अरब कंट्री इजरायल के सामने नहीं टिक पाई
आपको इजरायल की क्या चीज पसंद है?