अगर आप IPL देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है
क्योंकि साल 2024 के लिए खिलाडियों की निलामी शुरू होने जा रही है
इस निलामी में करीब 333 खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं
जिनमें से करीब 77 लोगों को ही खरीदा जायेगा
क्योंकि 10 टीमों के लिए केवल टीम में 77 जगह ही बची हुई है
और ऐसा पहली बार हुआ है कि IPL की निलामी देश के बाहर हो रही है
ये निलामी 19 दिसम्बर 2023 को दुबई में आयोजित होने वाली है
अगर आप इस निलामी को लाइव देखना चाहते हैं
और जानना चाहते हैं कैसे तो यहाँ नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Click Here