दोस्तों आप सब जानते हैं कि आईपीएल हर साल करोड़ रुपए छपता है
बावजूद उसके वो एक भी रुपए का टैक्स नहीं देता अब सवाल यह है कि ऐसा क्यों होता है?
दरअसल बीसीसीआई एक Sport यानी कि क्रिकेट को प्रमोट करता है जो कि एक चैरिटेबल पर्पस है
और जब भी कोई काम चैरिटेबल पर्पज के लिए किया जाता है तो उस पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है
और बीसीसीआई 1996 से ही As A चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन रजिस्टर्ड है
हालांकि 2008 में आईपीएल को As A कमर्शियल एक्टिविटी घोषित कर दिया गया था
जिसकी वजह से 2008 से 2018 के बीच बीसीसीआई को ₹3500 करोड़ रूपये का टैक्स भरना पड़ा था
लेकिन साल 2021 में इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने फिर से ये घोषित किया की आईपीएल एक Sport प्रमोटिंग इवेंट है
इसलिए आयकर अपीलीय अधिकरण ने कहा कि इसे टैक्स फ्री रखना चाहिए क्या इससे पहले आपको यह फैक्ट पता था
और अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें