हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया में परशुराम जयंती मनाई जाती है
भगवान विष्णु ने परशुराम के रूप में छठवां अवतार लिया था
माना जाता है कि ये 7 चिरंजीवी पुरुषों में से एक हैं जो धरती में आज भी मौजूद हैं
भगवान परशुराम ने अपने पिता के कहने पर अपनी मां का वध कर दिया था
कहा जाता है कि परशुराम ने ही गणेश जी का एक दांत तोड़ दिया था जिसके बाद वह एकदंत नाम से प्रचलित हुए
सीता स्वयंवर में भगवान राम ने परशुराम का सम्मान करते हुए अपना चक्र उन्हें सौंपा था
उसी सुदर्शन चक्र को भगवान परशुराम ने द्वापर युग में श्री कृष्ण को वापस दिया था
जब कर्ण ने झूठ बोलकर परशुराम जी से शिक्षा प्राप्त की थी तब उन्होंने कर्ण को श्राप दिया था
और अधिक रोचक तथ्य जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Click Here