अमेजन जंगल को ‘धरती का फेफड़ा’ भी कहा जाता है और वो इसलिए कि धरती के कुल ऑक्सीजन का करीब 20 फीसदी हिस्सा इसी जंगल से प्राप्त होता है
आपको जानकर हैरानी होगी कि नमी युक्त यह विशाल जंगल कुल 70 लाख वर्ग किलोमीटर यानी 1.7 अरब एकड़ में फैला हुआ है।
इसकी विशालता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि यह अकेला जंगल कुल 9 देशों की सीमाओं को छूता है.
इस विशाल जंगल में पेड़-पौधों की 16 हजार से अधिक प्रजातियां हैं, जबकि 25 लाख से अधिक कीड़ों की भी प्रजातियां यहां पाई जाती हैं
एनाकोंडा के बारे में तो आपने सुना ही होगा. ये विशालकाय सांप होते हैं, जो अमेजन की जंगलों में मौजूद नदी में अधिक पाए जाते हैं
एक पेड़ 1 साल में जितनी कार्बन सोखता है उतनी कार्बन एक कार 41600 किलोमीटर चलने के बाद पैदा करती है
एक पेड़ अपने पूरे जीवन काल के दौरान लगभग 1000 किलो कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है
एक बड़ा पेड़ हर रोज 21 किलो कार्बन डाइऑक्साइड सोखता
है और साल भर में यह 10 लोगों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन का उत्सर्जन भी करता है
हमारे द्वारा उपयोग की जाने वाली 25% से अधिक दवाएँ जंगल के पेड़ों से प्राप्त की जाती है
जंगल से संबंधित और अधिक रोचक जानकारी के
लिए यहां पर क्लिक करें