आज PM मोदी ने पहले विमानवाहक पोत INS विक्रांत को नौसेना को सौंप दिया.
इस पोत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह से स्वदेशी है.
इस पोत पर 30 एयरक्राफ्ट तैनात हो सकतें हैं.
इसके अलावा 31 हेलिकॉप्टर भी इस पर रह सकते हैं.
INS विक्रांत का वजन 45000 टन है.
जितना लोहा इसे बनाने में लगा है उससे फ्रांस में स्थित 4 एफिल टॉवर बनाये जा सकते हैं.
इसकी लंबाई 262 मीटर और चौड़ाई 62 मीटर है.
यानी की 2 फुटबॉल के मैदान के बराबर इसकी लंबाई और चौड़ाई है.
इसे 20000 करोड़ रूपये की लागत से बनाया गया है.
इसमें ब्रह्मोस के अलावा कई मिसाइलें भी लगाई गई हैं.
Click Here