दोस्तों आजकल लोग 30 से 40 परसेंट तक टैक्स देने में परेशान हो जाते हैं

लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि इंडिया में एक समय ऐसा भी था जब पर्सनल इनकम टैक्स 97% तक पहुंच गया था

यह बात है साल 1973 की जब इंदिरा गांधी सरकार के अंतर्गत पर्सनल इनकम टैक्स को 10% से लेकर 85% तक बढ़ा दिया गया था

मतलब कि अगर आपकी सैलरी साल भर में ₹200000 या उससे भी ज्यादा है

तो आप पर 85% का टैक्स लगेगा इसके अलावा आपको इस पर अलग से 15 % का सरचार्ज भी देना पड़ता था 

यानी कि 85%का 15% और कुल मिलाकर 97.75% टैक्स आपको देना पढ़ता था

दरअसल सरकार के द्वारा यह निर्णय गरीबी हटाने के लिए लिया गया था

लेकिन यह आइडिया इतनी बुरी तरीके से फेल हुआ कि लोग अपना पैसा बचाने के लिए टैक्स फ्रॉड करने लगे

जब सरकार को अपनी गलती का एहसास हुआ तब टैक्स रेट को कम करके 75 परसेंट कर दिया गया

दोस्तों क्या इससे पहले आप यह इंटरेस्टिंग फैक्ट जानते थे?