दोस्तों हमने गरीबी की वजह से कई ऐसे बच्चों को देखा होगा है जो पढ़ नहीं पाते हैं

क्योंकि उनके घरों में लाइट तक नहीं होती है और इस प्रॉब्लम का सलूशन दिया है फिलीपींस के मनीला में रहने वाले इंजीनियर 

illac diaz दरअसल जब वह अपना स्कूल शुरू कर रहे थे तब उन्होंने अपने आसपास देखा कि उनके ज्यादातर स्टूडेंट गरीबी में रहते हैं

और उनके घर में रोशनी तक नहीं होती है जिसकी वजह से वह रात में पढ़ नहीं पाते हैं

जिसके लिए उन्होंने कबाड़ से बोतलें निकाली और उन में ब्लीचिंग पाउडर भरकर छत के आर पार लगा दिया

फिर इसमें और इंजीनियरिंग करते हुए सोलर पैनल को भी लगा दिया गया और धीरे-धीरे यह टेक्निक उन्होंने अपने स्टूडेंट्स को भी सिखा दी

जिसकी वजह से ही यह आइडिया एक सेंसेशन बन गया उनका यह तरीका इतना ज्यादा सक्सेसफुल रहा कि अब वह 32 से ज्यादा देशों में जा चुका है

की कबाड़ को रोशनी में किस प्रकार से बदला जा सकता है तो दोस्तों कैसी लगी इस इंस्पिरेशनल टीचर की स्टोरी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो हमारे ब्लॉक को जरूर सब्सक्राइब करें

liter of light illac diaz