हम लोग हर दिन 100 से 200 रूपये यूं ही बर्बाद कर देते हैं चाय, पानी और गुटखा में
वहीं पर अगर हम ₹100, ₹200 रोज के बचाते हैं तो महीने में अगर ₹100 बचते हैं तो 3000 और ₹200 बचते हैं तो ₹6000 होते हैं
और अगर इसको 20 साल की उम्र से इस उम्र में 100 से 200 रूपये हमें मिलते हैं पॉकेट मनी के तौर पर
अगर 20 साल की उम्र से हम 30 सालों के लिए इस पैसे को invest करते हैं
तो 15% का minimum return मिलता है म्यूच्यूअल फण्ड में वैसे मिलता और भी ज्यादा है लेकिन हमने इसे मिनिमम रखा है
तो आपकी इन्वेस्टमेंट पर चार करोड़ से भी ज्यादा का रिटर्न आपको मिलने वाला है
तो अब पान मसाले में आपको पैसा रोज बर्बाद करना है, दोस्तों के साथ पैसा बर्बाद करना है या ज़िन्दगी में खुद का मालिक बनना
क्योंकि 20 साल की उम्र में अगर आप शुरू करेंगे तो 50 साल की उम्र में आपके पास 4 करोड रुपए रहेंगे
तो अगर आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आज ही अपना डिमैट अकाउंट बिल्कुल फ्री में इस लिंक पर क्लिक करके ओपन करें
और अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें