दोस्तों अगर आप भी अपना यूट्यूब चैनल बनाकर महीने के लाखों रूपये कमाना चाहते है तो इन चीज़ो को हमेशा याद रखें
तो सबसे पहले तो आप ये सोच लो की आप पैसे सोच कर इस फील्ड में मत आइये
आपको सिर्फ ये देखना है की जॉनर सरे एक्सप्लोर हो चुके हैं पहले आप अपना इंटरेस्ट देखो
और उसमे आप कितनी मेहनत कर सकते हो वो देखो आप जितना काम कर रहे हो ना उससे ज्यादा मेहनत करने वाले लोग बैठे हैं
उसकी बात आप इन तीन चीजों का ध्यान रखें पहला कि आपने अगर सोच लिया है कि आपको यूट्यूब पर आना है तो अपना कमिटमेंट याद रखो
दूसरी चीज़ होती है content जो आप बना रहे हो उस पर रिसर्च करो अच्छे से काम करो और जब उसको आप डिलीवर करो
तो उसमें आपकी ईमानदारी झलकनी चाहिए आप दूसरों को कॉपी करने का प्रयास ना करें आप 100% अपना कॉन्टेंट बनाने का प्रयास करें
आपके वीडियो पर लाइक डिसलाइक से आपको फर्क नहीं होना चाहिए आपको जो कमेंट मिलते हैं उन्हें फीडबैक के तौर पर लीजिए
और तीसरा जो सबसे महत्वपूर्ण है जहां पर लोग गच्चा खा जाते हैं वह है नियमितता यानी कि कोंस्टेनटेन्सी
आपको बता देता हूं कि जब आप हिम्मत हारने लगते हैं तब एक ऐसा मोमेंट आता है जब आपको लगता है कि यार कुछ हो ही नहीं रहा है व्यूज ही नहीं आ रहे हैं बस उसी टाइम पर आपको quit नहीं करना है