दोस्तों क्या आपको पता है की china हमारे बालों से करोड़ो रूपये कमाता है?
दरअसल जब आप अपने बाल कटवाने बार्बर के पास जाते हैं तब तो बार्बर आपके
बालों को 2000 से 6000 रूपये किलो के हिसाब से एक लोकल वेंडर को बेच देता है
और लोकल वेंडर इन बालों को बड़ी कंपनी को बेच देते है और फिर ये बड़ी कंपनी इसे चीन को एक्सपोर्ट कर देती हैं
और इसका सबसे बेस्ट उदाहरण है तिरुपति बालाजी का मंदिर जहां पर हर साल कई सारे भक्त अपने बालों को डोनेट करते हैं
और फिर इन बालों को आगे जाकर मंदिर के ट्रस्ट के द्वारा एक कंपनी को ऑक्शन में करीबन 126 करोड रुपए में बेच दिया जाता है
अब जिस भी कंपनी ने इन बालों को खरीदा है वह किसी बड़े देश जैसे चीन में एक्सपोर्ट करने की सोचती है
क्योंकि चाइना में जाकर इन बालों की कीमत 10 गुना तक हो जाती है जिससे उस कंपनी को तो फायदा होता ही है
चाइना भी इन बालों से हर साल विग बनाकर करोड़ों रुपए की कमाई करता है
दोस्तों क्या इससे पहले तक आप इस इंटरेस्टिंग फैक्ट को जानते थे?