क्या आपने कभी ऐसे गाँव के बारे में सुना है 

जहाँ पर 60 से ज्यादा परिवार के लोग करोड़पति हों 

लगभग तीन दशक तक सूखे और गरीबी की मार झेलने वाला ये महाराष्ट्र का गाँव 

जिसका नाम हिवारे बाजार है ये देश का सबसे अमीर गाँव है

और इस गाँव को अमीर बनाने का पूरा श्रेय गाँव के सरपंच पवार जी को जाता है 

इन्होंने गाँव की जमीन को खेती लायक बनाने के लिए वाटर मैनेजमेंट को सुधारा

उन्होंने गाँव में शराब और तम्बाकू को पूरी तरह से बंद करवा दिया 

और सबसे ज्यादा ध्यान उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य पर दिया और उसी की बदोलत 

आज ये भारत का सबसे अमीर गाँव बन गया है यहाँ के ज्यादातर लोग खेती करते हैं 

क्या आप भी अपने गाँव की तकदीर इसी प्रकार से बदल सकते हैं।