गुगल ने प्ले स्टोर से 17 Apps को हटा दिया है
ये ऐसे Apps थे जो लोगों का डाटा इन Apps से इकट्ठा कर रहे थे
एक बार इन ऐप्स को Permission देने पर ये लोगों को महत्वपूर्ण
डाटा जैसे कांटेक्ट लिस्ट, फोटो, SMS इत्यादि जानकारी चुरा लेते थे
और बाद में उन लोगों को कई प्रकार के लोन के लिए कहते थे
और लोन देने के बाद उनको ब्लैकमेल किया जाता था
रिपोर्ट के मुताबिक इन 17 ऐप्स को करीब 12 मिलियन लोगों के द्वारा यूज किया जाता था
एक बार इंस्टॉल करने पर ये यूजर्स का डाटा उनके फोन से चोरी करने लगते थे
अगर आप इन सभी ऐप्स के बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं
तो यहाँ नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Click Here