दोस्तों डोमिनोस को दो अनाथ भाइयों ने सिर्फ $500 से शुरू किया था

 और आज वही डोमिनोस $25 बिलियन डॉलर की कंपनी बन चुकी है 

अब सवाल ये है की ये हुआ कैसे? दरअसल 1960 में ये दोनों भाई Domi-Nick's नामक पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट में काम थे 

तभी उन्होंने $500 डॉलर का लोन लिया था जिसकी मदद उन्होंने उसी रेस्टोरेंट को खरीद लिया और उसके मालिक बन गए 

डोमि निक में रहते हुए ही उन्होंने पहली बार फूड डिलीवरी की शुरुआत की

और आज जो हम लोग पिज़्ज़ा बॉक्स देखते हैं वह इन्हीं दोनों भाइयों ने इन्वेंट किया था

इसकी वजह से ही डोमिनिक पिज़्ज़ा बहुत ही फेमस हो गया था फिर 5 साल बाद इन्होंने अपनी कंपनी का नाम बदलकर डोमिनोस पिज़्ज़ा कर दिया

और 20 साल बाद इन्होंने अमेरिका में 2800 स्टोर खोल दिए साल 1997 में डोमिनोज ने पहली बार अपना स्टोर इंडिया में खोला

जिसके बाद डोमिनोस बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो गया और आज 300000 से भी अधिक लोग इस कंपनी में काम करते हैं

और आज डोमिनोस की सालाना कमाई 30000 करोड रुपए से भी ज्यादा है और अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें