दोस्तों क्या आप किसी देश के राजा या किंग बनना चाहते हैं? अगर आपका ऐसा कोई ख्वाब है तो आपका यह ख्वाब पूरा हो सकता है
जी हां दोस्तों आप ठीक सुन रहे हैं दरअसल दुनिया में एक ऐसी जगह है जिसका नाम है बीर तवील
जिसका कोई भी राजा नहीं है egypt और सूडान के बीच 2000 Sq.km का ये इलाका किसी भी देश के कब्जे में नहीं है
कोई भी देश इस पर दावा भी नहीं करता है और ना ही यहां पर कोई सेना है
बेसिकली यह जगह इंतजार कर रही है अपने नए राजा का जोकि आप भी बन सकते हैं
वैसे पहले कुछ लोगों ने यहां पर अपना देश बनाने कि कोशिश की
लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर ना होने की वजह से वह इसे छोड़ कर वापस चले गए
और अगर आप में राजा बनने की इच्छा है तो आप भी इस देश के राजा बन सकते हैं
आपका इसके बारे में क्या ख्याल है? और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉक को जरूर सब्सक्राइब करें