दोस्तों अगर आप भी अमेरिकी स्टॉक में SIP करना चाहते हैं
और गूगल, टेस्ला, एप्पल जैसे स्टॉक को खरीदना चाहते हैं.
तो अब आप बिना किसी चार्ज के इन स्टॉक में SIP या फिर इनके शेयर खरीद सकते हैं
आप इन स्टॉक में मात्र 500 रूपये की SIP से भी Invest कर सकते हैं
सबसे पहले आपको INDmoney app पर अपना अकांउट बनाना होगा
अपना अकाउंट बनायें
अकांउट बन जाने के बाद आपको अपने पसंद का स्टॉक चुनना होगा जैसे एप्पल या टेस्ला कोई भी
उस स्टॉक पर क्लिक करने के बाद आपको SIP का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
उसके बाद आपको SIP का Amount और डेट डालनी होगी की किस तारीख को आपका पैसा आपके खाते से कटे
बस हो गया आपके पसंदीदा अमेरिकी स्टॉक में SIP ये बहुत ही आसान है
अगर आप US Stock SIP के बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें
क्लिक करें