दोस्तों कहते हैं कुछ लोग अपनी किस्मत को बदलने के लिए समय का इंतजार नहीं करते
वो खुद अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अपनी किस्मत को बदलने का दम रखते हैं
ऐसे ही एक शख्स हैं अनुज मुंद्रा जो साल 2001 में राजस्थान की साड़ी के शोरूम में हर महीने मात्र 1400 रूपये के लिए काम करते थे
लेकिन अनुज उससे खुश नहीं थे क्योंकि वह खुद का काम शुरू करना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपनी नौकरी को छोड़ दिया
इसके बाद उन्होंने सूट बेचने का काम शुरू किया और इसके साथ ही उनको अच्छी खासी आमदनी होने लगी
इन पैसों की मदद से जयपुर में अपना बिजनेस स्टार्ट किया साल 2012 में अनुज दिल्ली आये
और उन्होंने वह पैर जबोंग और स्नैपडील के बड़े बड़े होर्डिंग देखे और उन्होंने महसूस किया कि E-कॉमर्स ही खरीदारी का future है
तब उन्होंने नंदिनी क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड को लांच किया उसके बाद उसे जयपुर कुर्ती के नाम से ब्रांड किया गया
दोस्तों अनुज मुंद्रा ने ₹1400 से शुरुआत किया था और आज वह 140 करोड रुपए के मालिक बन गए हैं
और अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें