आजाद भारत की सबसे बड़ी महिला वैज्ञानिकों में से एक हैं अन्ना मणि
आज अन्ना मणि की 104वीं जयंती, गूगल ने बनाया है डूडल
गूगल ने 23 अगस्त का डूडल अन्ना मनी को समर्पित किया है. क्योंकि इसी दिन अन्ना मनी का जन्मदिन है
केरल की रहनेवाली अन्ना मनी एक भौतिविद होने के साथ साथ एक मौसम वैज्ञानिक भी थी
उन्होंने भारत के महान वैज्ञानिक सी रमन के मार्गनिर्देशन में काम किया था.
अन्ना मना को भारत की वेदर वुमन भी कहा जाता है.
अन्ना मनी चाहती थीं कि भारत खुद के अपने ही मौसम उपकरण विकसित करे.
अपने कार्य में अन्ना मनी इतनी समर्पित थीं कि उन्होंने कभी विवाह ही नहीं किया है.
अन्ना मणि के प्रयास से ही भारत में मौसम का पूर्वानुमान संभव हुआ है.
वे बचपन से डांसर बनना चाहती थीं लेकिन परिवार के खितिर उन्होंने फिजिक्स से नाता जोड़ लिया।
More stories