दोस्तों क्या आपको पता है कि एक बार एक देश के सारे बिलेनियर एक साथ गरीब हो गए थे

जी हां दोस्तों आप ठीक सुन रहे हैं ये बात है सन 2008 की जब ज़िम्बॉब्वे देश में

वहां की गवर्नमेंट की एक गलत पॉलिसी की वजह से एक बड़ा हाइपर इन्फ्लेशन आ गया था

मतलब की जिंबॉब्वे में महंगाई बहुत ही तेजी से बढ़ गई थी

दरअसल इस पॉलिसी के तहत वहां की गवर्नमेंट ने बिना किसी प्लैनिंग के नए नोट छापने शुरू कर दिए थे

जिसकी वजह से वहां के लोगों के पास काफी ज्यादा पैसे आ गए थे

और जिंबॉब्वे डॉलर की कीमत बहुत ही तेजी से नीचे गिरने लगी थी और महगाई दर 80% तक चली गई थी 

यही नहीं वहां मिलने वाले सामानों की कीमत हर दिन डबल होने लगी हालत इतने खराब हो गए

कि वहां पर एक ब्रेड का पैकेट खरीदने के लिए लोगों को 550 मिलियन ज़िम्बावे डॉलर देने पड़ते थे

मतलब कि कुछ समय पहले जिंबाब्वे का करोड़पति जो घर गाड़ी और ज्वेलरी जैसी चीजें खरीद सकता था

 वह उस दौरान एक बिलियन जिंबॉब्वे डॉलर से सिर्फ दो पैकेट ब्रेड ही खरीद पा रहा था

दोस्तों क्या इससे पहले आप अमेजिंग फैक्ट जानते थे?