आज हम एक ऐसे इंसान के बारे में बताने वाले हैं जिसने अपने दम पर बड़ी कामयाबी हासिल की है

जी हां हम बात कर रहे हैं सुनील भारती मित्तल जो कि एयरटेल कंपनी के मालिक है

अपने पिता से ₹20000 लेकर इन्होंने साइकिल के कारोबार की शुरुआत की थी

यह एक दिन अरबपति बन जाएंगे किसी ने सोचा नहीं था साइकिल के कारोबार में शॉर्टेज होने के कारण उन्होंने ₹5000 का उधार लिया था इसके अलावा उन्होंने कई बिजनेस में हाथ आजमाया 

इन्होंने कई बिजनेस में हाथ आजमाया जैसे जनरेटर, बीटल फोन लेकिन वहां पर इन्हें सफलता नहीं मिली

इनकी सबसे बड़ी सफलता तब मिली जब उन्होंने 1995 में एयरटेल कंपनी की शुरुआत की थी

इनकी सफलता इतनी बड़ी थी कि इनके यूजर जल्द ही 20000 से 20 लाख हो गए और आज के समय में ये नंबर करीब 20 करोड़ के पार है 

और इसके बाद उनकी सबसे बड़ी सफलता यह थी कि जब इन्होंने एयरटेल कंपनी को BSE और NSE पर लिस्ट करा लिया

आज सुनील भारती मित्तल की प्रॉपर्टी करोड़ों नहीं अरबों में है 14.9 बिलियन USD  

तो दोस्तों इसे कहते हैं विल पावर आप भी कुछ भी कर सकते हैं लेकिन आपके अंदर दृढ़ इच्छाशक्ति और कुछ भी करने का पागलपन होना चाहिए