एक महिला जिसने बनाया 700 पुरूषों के साथ संबंध?
अभी हाल ही में रियलिटी TV स्टार बेलिंडा ने ये खुलासा किया.
बेलिंडा साल 2017 में आई फेमस ऑस्ट्रेलियाई शो 'The Bachelor' के बाद स्टार बन गईं.
हाल ही में एक रेडियो शो You're a Grub Mate! में बेलिंडा ने इस बात का खुलासा किया.
उन्होंने इस शो में कहा कि वो हफ्ते में 6 दिन सेक्स के लिए पार्टनर ढूंढती रहती थी.
उन्होंने कहा कि मैं खराब लोगों की संगत हो गई थी.
लेकिन बेलिंडा ने इस एडिक्शन पर 8 साल पहले ही काबू पा लिया था.
इसके बाद वो TV Star से रिलेशनशिप गुरु बन गई.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें तो याद भी नहीं कि मैंने कितने लोगों के साथ संबंध बनाये.
बेलिंडा ने आखिर में बताया कि यह संख्या ‘700 से ज्यादा’ हो सकती है.
Click Here