दोस्तों इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की रीढ़ कहीं जाने वाली mithali Raj ने फाइनली क्रिकेट को अलविदा कह दिया है
जी हां दोस्तों लगभग 23 साल से क्रिकेट खेल रही मिताली राज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संयास ले लिया है
लेकिन रिटायरमेंट से पहले मिताली राज ने चार ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जिन्हें तोड़ पाना बेहद ही मुश्किल है
पहला मिताली को इंडियन विमेन क्रिकेट टीम का तेंदुलकर कहा जाता है क्योंकि उन्होंने वनडे और टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाएं
दूसरा साल 2017 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान मिताली ने लगातार 7 अर्धशतक लगाए थे और ऐसा करने वाली वह पहली महिला क्रिकेटर थी
तीसरा मिताली के वनडे में सबसे ज्यादा रन हैं उन्होंने 232 मैचों में 50 से ज्यादा के औसत से 7805 रन बनाए हैं
और चौथा मिताली राज 6 वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली इकलौती महिला क्रिकेटर हैं
यह रिकॉर्ड पुरुषों में केवल सचिन तेंदुलकर के नाम पर ही दर्ज है
दोस्तों मिताली राज ने दो दशकों में इंडियन वुमन क्रिकेट को जो कुछ भी दिया है वह काबिले तारीफ है
और अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें