महाभारत से तीन ऐसी चीजें जो हम लोग सीख सकते हैं?
पहला किसी से बदला लेने की भावना सिर्फ और सिर्फ हमारी बर्बादी का कारण बनती है
जैसे कि कौरवों की पांडवों से बदला लेने की भावना उनकी बर्बादी का कारण बन गई
दूसरा है किसी भी चीज का अधूरा ज्ञान उसी चीज का ज्ञान ना होने से ज्यादा खतरनाक है
जैसे की महाभारत में चक्रव्यूह का अधूरा ज्ञान अभिमन्यु के लिए भारी पड़ गया था
तीसरा है मुसीबत में कभी भी अपनी ताकत और अपनी हिम्मत को खोने ना दे
और इसी वजह से पांच पांडव 100 कौरवों पर भारी पड़ गए थे
जिंदगी में सफल होने के लिए इन 3 सिखों को हमेशा याद रखें