क्या कभी आपने सोचा है कि एक Lunch की कीमत 148 करोड़ रुपए भी हो सकती है?
लेकिन यह सही बात है एक इंसान ने 148 करोड रुपए के लंच की बोली लगाई है
जिसकी मदद से वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार वारेन बुफेट सर के साथ प्राइवेट लंच कर सके
वारेन बुफेट सर हर साल एक चैरिटी प्रोग्राम में शामिल होते हैं जिसके तहत लंच के लिए बोली लगाई जाती है
और इन पैसों की मदद से गरीब और भूखे लोगों की समस्याओं को दूर किया जाता है
पिछले 20 सालों से चल रहे इस चैरिटी प्रोग्राम में इस साल की बोली सबसे ज्यादा आ रही है
क्या इससे पहले आपको इस चैरिटी लंच के बारे में जानकारी थी?
और ऐसे ही अमेजिंग और मोटिवेशनल फैक्ट के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें?