लोग इतनी मेहनत से पैसे कमाते हैं, लेकिन टैक्स सेव करने वाली बात को हम भूल जाते हैं।
Tax saving करने से आपको Investment से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है, हम आज आपको ये बतायेंगे कि आप किस प्रकार से अपना tax save कर सकते हैं।
आपको Tax Saving Investment से संबंधित तीन Method बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपना Tax Save कर सकते हैं।
जब आप Equity Linked saving scheme (ELSS) में अपना पैसा Invest करते हैं, तब आपको ₹1.5 लाख रूपये तक धारा 80-c के तहत टैक्स में छूट मिल जाता है।
PPF पर भी धारा 80-C के तहत सरकार के द्वारा छूट दी गई हैं, अगर आप इस Scheme में पैसा Invest करते हैं तो ₹1.5 लाख टैक्स में छूट मिल जाता है।
National Pension System इसमें धारा 80-C के तहत ₹1.5 लाख रूपये की टैक्स छूट दी जाती है
उसके अलावा NPS scheme में Extra ₹50000 रूपये का टैक्स छूट सरकार अपनी Income से आपको देती है।
अगर आप अच्छे रिटर्न के साथ-साथ टैक्स में छूट भी प्राप्त करना चाहते हैं तो इन Schemes में पैसे जरूर इन्वेस्ट करने चाहिए
इन तीन Funds के अलावा भी बहुत सारे Option हैं जहाँ पर आप अपने पैसे Invest करके टैक्स बचा सकते हैं, ये सारे ही Investment Option आपको Section 80-C में मिल जायेंगे।
अगर आप टैक्स सेविंग से संबंधित और अधिक जानकारी चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें