शोले फिल्म में काम करने वाले महान अभिनेता का निधन हो गया
इस मशूहर कॉमेडियन का नाम है सतिंदर खोसला
84 साल की आयु में खोसला का निधन मंगलवार शाम को हो गया
खोसला ने क्रांति जैसी शानदार फिल्म में भी काम किया था
इसके अलावा शोले, नसीब, याराना, रोटी कपड़ा और मकान फिल्म में भी काम किया
हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी, मराठी समेत 500 फिल्म में काम किया था
इनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है
फिल्म इंडस्ट्री में इन्हें बीरबल के नाम से भी जाना जाता था
इनके बारे में डिटेल से जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
click Here