हाल ही में रिलायंस से अलग होकर एक कंपनी बनी है
उस कंपनी का नाम है Jio Financial Services
LIC समेत कई Mutual Funds ने इसमें भारी भरकम निवेश किया है
LIC ने इसमें 6.66 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है
तो वहीं मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 754 करोड़ रूपये के शेयर खरीदे हैं
जिसमें मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड को 0.6 फीसदी की हिस्सेदारी मिली है।
ये भारत की 2 सबसे बड़ी NBFC कंपनी बन गई है
इसके बारे में डिटेल से जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
Click Here