Credit Score kaise Badhaye / Credit score badhane ka tarika in hindi / CIBIL Score kaise badhaye Hindi / सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
मुश्किल के समय में या फिर अचानक से हमें जब पैसों की सख्त जरूरत पड़ती है, कई बार हमें लोन लेने की जरूरत पड़ी जाती है। लेकिन आप ये नहीं जानते हैं कि कोई भी बैंक आपको लोन देगा या नहीं इसके निर्णय में आपके Credit score का बहुत ही बड़ा योगदान होता है।
Cibil Credit Score क्या होता है?
जब भी आप किसी भी बैंक में लोन लेने के लिए जाते हैं, तो सभी बैंक आपके Credit score को चेक करती है, क्रेडिट स्कोर आपके क्रेडिट History के बारे में बताता है, कि आपने कब कब कर्ज लिया, आपके ऊपर अभी कितना कर्जा है, आपके द्वारा कितने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है, अभी आपके ऊपर कितनी देनदारी बची है।
इसके साथ ही आप अपने कर्ज का Repement कितनी जिम्मेदारी के साथ करते हैं, अगर आपने लोन ले रखा है और किसी कारण से लोन की कुछ किस्तें या फिर EMI चुकाने में देरी हो जाये तो ये आपको मुश्किलों में डाल सकती है और किस्तें डिफॉल्ट होने लगती है।
अगर ऐसा कुछ होता है तो सबसे पहला असर आपके Credit score पर ही पड़ता है, लेकिन वहीं पर अगर आप अपने लोन के Instalment को समय पर चुका देते हैं तो ये आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाता है।
सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
सिबिल Credit score आज के समय में बहुत ही काम की चीज़ होती है, इसलिए आपको सिबिल स्कोर को अच्छा बनाये रखना चाहिए ताकि आपको कभी भी लोन लेने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
क्रेडिट स्कोर को 300 से लेकर 900 के बीच में तय किया जाता है, 750 से ऊपर के क्रेडिट स्कोर को अच्छा माना जाता है, खराब या फिर कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति जल्दी लोन नही देती है, और अगर बैंक उस व्यक्ति को लोन दे भी दे तो उसके लिए अधिक ब्याज दर वसूली जाती है।
> Dropshipping Business in India कमायें हर महीने लाखों
Credit score Kaise Badhaye | सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए ध्यान रखें प्रमुख बातें
अगर आपका भी क्रेडिट स्कोर किसी कारण से खराब हो गया है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते हैं। तो यहां पर कुछ Credit score badhane ka tarika in hindi दिए गए हैं
EMI समय पर भरें
जब भी कोई बैंक या कंपनी किसी भी व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर का हिसाब लगाने जाती है तो सबसे पहले व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड व लोन के EMI के भुगतान के पैटर्न को देखती है, इसलिए आपको क्रेडिट कार्ड के बिल या फिर EMI का भुगतान समय पर करना चाहिए।
इसके लिए बेहतर होगा कि आप अपने लोन के इंस्टॉलमेंट को सोच समझ कर चुनें, वहीं पर अगर आप EMI की डेट भुल जाते हैं तो आप हमेशा रिमाइंडर सेट करें, ताकि आप इसे ना भूलें।
> SIP in US Stocks 2022 कैसे करें?
अनसिक्योर्ड लोन ना लें
कभी भी दो से ज्यादा अनसिक्योर्ड लोन ना लें अनसिक्योर्ड लोन का मतलब है कि जिसमें आपको कुछ गरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है, जैसे Personal Lone और Busines Lone आपको दो से ज्यादा अनसिक्योर्ड लोन नही लेना चाहिए। ये आपके क्रेडिट स्कोर को खराब कर सकता है।
इन सब की बजाय आप ऑटो लोन, होम लोन जैसे सिक्योर लोन ले सकते हैं, और इनका EMI कौन समय से चुकाने पर आपको सिबिल स्कोर अच्छा होता है।
ज्वाइंट लोन की जानकारी रखें
आप जब किसी को साथ साझेदारी में लोन लेते हैं तो आप लोन की जानकारी जरूर रखें, क्योंकि अगर आपका साझेदार लोन की EMI भरना भूल जाता है, तो इसका बुरा असर भी आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है।
इसलिए किसी के साथ साझीदारी में लोन लेते समय इस बात को सुनिश्चित कर लें कि लोन की एमआई कैसे और कौन भुगतान करेगा। साथ ही आपको ये भी देखना पड़ेगा कि वादे के मुताबिक आपको साझेदार ने EMI का भुगतान किया है या नही।
लोन गारंटी बनने पर रखें ख्याल
इसके अलावा अगर आप ज्वाइंट अकाउंट होल्कर हैं या आप किसी के लोन गारेंटर बने हैं, तो उनके समय पर लोन नही देने का असर आपका क्रेडिट स्कोर बिगाड़ सकता है, तो बहुत ही सोच विचार कर ही आप निर्णय करें।
> वारेन बफेट पोर्टफोलियो 2022 | Warren Buffett की कहानी
अपने क्रेडिट स्कोर की जानकारी रखें
वहीं पर कई बार तो बिना किसी वाजिब कारण के ही आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है, दरअसल आपके लोन अकाउंट या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी हुई जानकारियां बैंक सिबिल को भेजती है, इसमें रिपोर्टिंग की प्रक्रिया के तहत गलती होने की संभावना होती है।
ऐसे में आप समय समय पर अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहें, अगर आपको स्कोर बिना किसी कारण के ही खराब हुआ है तो आप आवेदन देकर इसको ठीक करवा सकते हैं।
एक साथ कई लोन न लें
आपको एक समय में कई सारे लोन नहीं लेने चाहिए इससे भी आपका क्रेडिट स्कोर खराब होने की संभावना रहती है, कई बार एक साथ कई लोन के चलते EMI ज्यादा हो जाता है और इसे समय पर चुकाना और भी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ जाता है। आप ये कोशिश करें कि आप एक साथ कई लोन ना लें।
सभी क्रेडिट कार्ड का बकाया खत्म करें
प्लान के तहत तय तारीख से पहले अपने क्रेडिट कार्ड के Amount को चुकाने और अपने क्रेडिट स्कोर में सुधार करने की योजना बनायें
क्रेडिट कार्ड की खर्च सीमा तय करें
अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है कि आप प्रतिमाह अपने क्रेडिट सीमा का लेवल 30% ही खर्च करें, बेहिसाब खर्च ये दिखाता है कि आप अपने पैसों को बिना सोचे समझे खर्च करते हैं, इससे आपका स्कोर गिर सकता है।
क्रेडिट कार्ड लिमिट का ध्यान रखें
वही अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल इस्तेमाल करते समय यह हमेशा ध्यान रखें कि आप अपने कार्ड की अधिकतम् सीमा तक लोन ना लें, क्योंकि ऐसा करने से आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है।
DPS बंद करें और डेबिट सेटलमेंट न करें
कई बार छूटे हुए भुगतान राशि आपके क्रेडिट रिपोर्ट के Days Pass due Section में दिखाई देती है ऐसे में अगर आपके पास एक या अधिक कार्डों पर DPD है तो आपको Pending Amount का तुरंत भुगतान करना चाहिए, साथ ही यह ध्यान रखें कि भुगतान समय पर हो अगर आप पूरी बकाया राशि का भुगतान करने में असमर्थ हैं तो कंपनी आपको एकमुश्त निपटाने की सुविधा भी प्रदान करती है।
जिसमें आपको बकाया राशि के एक हिस्से का भुगतान करना होता है, आमतौर पर सभी लोग इस तरह के निपटान के विकल्प को ही चुनते हैं, लेकिन इस विकल्प का चयन करना ये बताता है कि आप इस बात को स्वीकार करते हैं कि आप पूरी बकाया राशि का भुगतान नही कर सकते हैं।
कंपनी द्वारा इसका सुचना क्रेडिट ब्यूरो को दी जाती है, तो उम्मीद है कि आप भी इन उपायों का इस्तेमाल करके अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर कर पायेंगे
FAQ
Q- सिबिल स्कोर क्या है?
Ans- सिबिल स्कोर एक 3 अंको की संख्या है। जो 300 से शुरु होका 900 तक के बीच की होती है। इसे ट्रांसयूनियन कंपनी जारी करती है। सिबिल स्कोर से लोन लेने वालो के लोन चुकाने की साख का पता चलता है।
Q- सिबिल स्कोर कितने दिन में बढ़ता है?
Ans- सिबिल के अनुसार आपका सिबिल स्कोर 30 – 45 दिनों में अपडेट होता है. जिसमे कम से कम 30 दिनों का समय लगता है
Q- सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
Ans- अगर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में 750 या उससे अधिक का सिबिल स्कोर है, तो यह सबसे अच्छा माना जाता है.
Q- लोन लेने के लिए सिविल कितना होना चाहिए?
Ans- जिन लोगों का स्कोर 750 या उससे अधिक होता है, उन्हें जल्द और आसानी से लोन मिल सकता है.