जून 2002 में इस कंपनी का शेयर 14.50 रूपये का था
उस समय अगर आप इस कंपनी में एक लाख रूपये निवेश करते तो
तो आपको इस कंपनी के 6896 शेयर मिलते
और जब पहली बार इस कंपनी ने 2005 में बोनस शेयर दिये थे तो आपके कुल शेयरों की संख्या 10344 हो जाती
अगस्त 2010 में कंपनी ने फिर से बोनस शेयर दिये थे तब आपके कुल शेयर हो जाते 20688
जुलाई 2016 में इस कंपनी ने फिर से शेयर दिये थे तब आपके कुल शेयरों की संख्या होती 31032
आपने 1 लाख रूपये लगाकर 6896 शेयर खरीदे थे लेकिन तीन बार बोनस शेयर मिलने के बाद
आपके पोर्टफोलियो में कुल शेयरों की संख्या 31032 हो गई होती और इस शेयर की प्राइज़ 346 रूपये है
तो आपके 1 लाख के शेयर इस समय 1 करोड़ 7 लाख रूपये से भी ज्यादा के हो गये होते
हम बात कर रहे हैं दिग्गज शेयर ITC के बारे में ये स्टॉक तो हम सब के पोर्टफोलियो में होना ही चाहिए
ऐसे ही अमेजिंग स्टोरीज़ के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें।
Click Here