जो लोग स्टॉक मार्केट में डिविडेंड से कमाई करना चाहते हैं.
उनके लिए खुशखबरी है जल्दी ही पांच स्टॉक अपने इनवेस्टर को भारी डिविडेंड देने वाले हैं.
अच्छी कंपनी में निवेश करने की पहचान में एक ट्रिगर डिविडेंड भी होता है.
तो हम आपको 5 कंपनियां बताने जा रहे हैं जो जल्द ही Dividend देनी वाली हैं.
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने 2.25 रूपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है जिसकी डेट 2 सितम्बर है.
Lakshmi Mills Company ने 25 रूपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है.
APL Apollo Tubes 3.50 रूपये डिविडेंड अपने इनवेस्टर को देने वाली है.
GIC Housing Finance ने 4.50 रूपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
TVS Srichakra Limited ने 16.30 रूपये डिविडेंड देने की घोषणा की है.
तो अगर आपको डिविडेंड चाहिए तो आप उनके डिविडेंड Ex डेट से पहले इन कंपनियों में निवेश कर सकते हैं.
और Big Bull राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Click Here