दोस्तों इस बात की चर्चा तो हमेशा ही होती रहती है कि भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है?
लेकिन यह सवाल कोई नहीं पूछता कि भारत की सबसे अमीर औरत कौन है?
कोई बात नहीं चलिए आज हम आपको बताते हैं भारत की सबसे अमीर औरत हैं जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष सावित्री जिंदल
इनकी कुल संपत्ति ₹1400 करोड़ रूपये से भी अधिक की है जो कि पिछले 3 सालों में 3 गुने से भी ज्यादा बढ़ी है
और सावित्री जिंदल की उपलब्धि इसलिए भी खास हो जाती है क्योंकि वह कभी भी कॉलेज गई ही नहीं है
इसके बावजूद 2005 में उनके पति ओपी जिंदल की मृत्यु के बाद उन्होंने बिना घबराए कंपनी की बागडोर अपने हाथों में संभाली
और सक्सेसफुली जिंदल ग्रुप को इंडिया के सबसे फेमस कंपनियों की लिस्ट में शुमार कर दिया
जोकि बड़ी डिग्री वालों के लिए भी एक इंपॉसिबल सा काम है दोस्तों सावित्री जी की ये कहानी
उन सब के लिए एक inspiration है जोकि degree न होने की वजह से कुछ बड़ा करने से डरते हैं
ऐसे ही अमेजिंग और मोटिवेशनल स्टोरीज के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें